Sunday, 9 July 2023

आख़िरी बार

हम मिले और मुस्कुराए
ये जानते हुए भी ये आख़िरी बार है
सूखे होंठों पर मुस्कान उकेरते हुए
कितनी सहजता से गले लगकर
ख़ुश रहने की दुआएं निकाली गयी

हमने ये तय कर लिया था कि
कंधों को आँसुओं का बोझ नही देंगे
क्योंकि छाती का भार काँधे पर रखकर 
जीवन की गाड़ी नही चलाई जाती

कितना आसान हो जाता है 
अपनी आत्मा को मारना
जब समय साथ ना हो
और कितना मुश्किल होता है
गालों को सुखा रखना
जब खामोशियाँ फूटने को हों

कुछ अंत सुखद नही होते
पर उन्हें दुःख का नाम नही दिया जाता
कुछ बातें अक्सर अधूरी रहती हैं
और उन बातों को भुलाया नही जाता ।

अमित 'मौन'

PC : Google

मनुष्य

अगर मुझे मनुष्य होना सीखना हो तो मैं तुम्हारे मौन से शुरू करूँगा जहाँ करुणा किसी दिखावे की मोहताज नहीं होती। अगर मुझे कोई प्रश्न सताने लगे त...