हवा के झोंके सा हरदम ही बहता हूँ
मदमस्त हूँ मैं अपनी धुन में रहता हूँ
नकाबों में छुपे असली चेहरे हैं देखे
गिरगिट से पहले अब रंग बदलता हूँ
झूठी मुस्कान और मीठी जुबान मेरी
हकीकत सारी कागज पे लिखता हूँ
मतलबी जमाना और फरेबी दुनिया है
सबके मन की बातें आँखों में पढता हूँ
देखो खंजर से छलनी ये पीठ है मेरी
नफरत से नही अब प्यार से डरता हूँ
इन तंग गलियों में मुझको ना ढूंढो
इस भीड़ में शामिल अकेला चलता हूँ
कई राज़ गहरे मेरे सीने में दफ़न हैं
हूँ 'मौन' बेशक पर सब समझता हूँ
ऐसा कमाल का लिखा है आपने कि पढ़ते समय एक बार भी ले बाधित नहीं हुआ और भाव तो सीधे मन तक पहुंचे !!
ReplyDeleteजी बहुत बहुत धन्यवाद आपका🙏
Delete