Wednesday 24 January 2018

Aise wale log- ऐसे वाले लोग

गंभीर हालात में विशेष टिप्पणी देने आते हैं
कोई भी हो मुद्दा महाशय सबकी जानकारी बढ़ाते हैं
आपकी सुनते नही और खुद को सलाहकार बताते हैं
जरा सा भाव दिया इन्हें तो मक्खी सा चिपक जाते हैं
इन्हें लगता है शायद ये हमारी समस्या सुलझाते हैं

खुद को हो दिक्कत जरा सी तो पागल हो जाते हैं
मुश्किलों के भंवर में तिनकों से उड़ जाते हैं
अंदर से हैं खोखले पर ये शोर ज्यादा मचाते हैं
बिखरे हैं टुकड़ो में खुद को समेट नही पाते है
ये वही लोग हैं जो हमे जीने का सलीका सिखाते हैं

No comments:

Post a Comment

अधूरी कविता

इतना कुछ कह कर भी बहुत कुछ है जो बचा रह जाता है क्या है जिसको कहकर लगे बस यही था जो कहना था झगड़े करता हूँ पर शिकायतें बची रह जाती हैं और कवि...