Thursday 31 May 2018

आँखें जो खुली..

आँखें जो खुली तो उन्हें अपने क़रीब पाया ना था
कभी थे रूह में शामिल आज उनका साया ना था

बेपनाह मोहब्बत की जिनसे  उम्मीदें लिये बैठे थे
उनसे तन्हाइयों की सौगातें मिलेंगी बताया ना था

एक हम ही कसीदे हुस्न के  हर बार  पढ़ते रहे
पर उसने तो कभी हाल-ए-दिल सुनाया ना था
 
वो फिरते रहे दिल में  ना जाने कितने  राज लिये
हमने तो कभी उनसे जज्बातों को छुपाया ना था
 
जाने क्यों हम  बेवजह  मदहोश  हुआ करते थे
जाम आँखों से तो  कभी उसने  पिलाया ना था
 
मीलों  कब्ज़ा कर  बना रखा था  सपनों का महल
पर उसने वो ख़्वाब कभी आँखों में सजाया ना था
 
धड़कन  'मौन'  हुई  अब  एक  आह  की  आवाज़  है
शिकवा क्या उनसे जिसने कभी अपना बनाया ना था

6 comments:

  1. जाने क्यों हम बेवजह मदहोश हुआ करते थे
    जाम आँखों से तो कभी उसने पिलाया ना था... आह हा हा

    मीलों कब्ज़ा कर बना रखा था सपनों का महल
    पर उसने वो ख़्वाब कभी आँखों में सजाया ना था..... वाह वाह क्या बात है

    धड़कन 'मौन' हुई अब एक आह की आवाज़ है
    शिकवा क्या उनसे जिसने कभी अपना बनाया ना था.... गिले शिकवे उन्ही से होते है जिनसे कोई वास्ता हो.

    शानदार गजल है.


    कविता और मैं

    .

    ReplyDelete
    Replies
    1. सराहना के लिये हार्दिक धन्यवाद आपका

      Delete
  2. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" रविवार 03 जून 2018 को साझा की गई है......... http://halchalwith5links.blogspot.in/ पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आपका🙏

      Delete
  3. वाह्ह...वाह्ह्ह...शानदार,बेमिसाल गज़ल...बहुत खूब हर शेर मन को छू गयी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत शुक्रिया आपका🙏

      Delete

अधूरी कविता

इतना कुछ कह कर भी बहुत कुछ है जो बचा रह जाता है क्या है जिसको कहकर लगे बस यही था जो कहना था झगड़े करता हूँ पर शिकायतें बची रह जाती हैं और कवि...