लाख वादे हज़ार कसमें
यूँ ही फ़ना हुए
शिकायतों की फ़ेहरिश्त लिए
पास रह ना सका
कितना कुछ कहना था
आख़िरी अलविदा से पहले
पर हुआ यूँ कि
मैं तुमसे कुछ कह ना सका
कहना ये था कि
एक दुनिया सजायी थी तेरे संग
भर दिए थे तुमने जिसमें
वादों के गहरे चटक रंग
पर एक स्याह रंग के सिवा
कोई रंग उसमें रह ना सका
और हुआ यूँ कि
मैं तुमसे कुछ कह ना सका
कहना ये था कि चल पड़ो
साथ एक हसीन सफ़र पर
थामे रखूँगा तेरी हथेली
जीवन की हर डगर पर
पर इन तंग राहों में
संग तू रह ना सका
और हुआ यूँ कि
मैं तुमसे कुछ कह ना सका
कहना ये था कि
बांध लेंगे प्रीत की ऐसी डोर
तोड़ पाएगा ना जहां
लगाए कितना भी जोर
पर एक धागा महीन
ये बोझ सह ना सका
और हुआ यूँ कि
मैं तुमसे कुछ कह ना सका
कहना ये था कि
संग तेरे हर हाल में रहना था
तेरे संग ही रोना
तेरे संग ही हँसना था
जो बिछड़े हैं अब
तो एक आँसू भी बह ना सका
और हुआ यूँ कि
मैं तुमसे कुछ कह ना सका
था हर सांस तेरे होने का एहसास
ना जी सकूँगा जो टूटी है ये आस
आख़िरी पलों की कश्मकश भी
मैं सह ना सका
और बदकिस्मती ये कि
मैं तुमसे कुछ कह ना सका
मैं तुमसे कुछ कह ना सका...
अमित 'मौन'
यूँ ही फ़ना हुए
शिकायतों की फ़ेहरिश्त लिए
पास रह ना सका
कितना कुछ कहना था
आख़िरी अलविदा से पहले
पर हुआ यूँ कि
मैं तुमसे कुछ कह ना सका
कहना ये था कि
एक दुनिया सजायी थी तेरे संग
भर दिए थे तुमने जिसमें
वादों के गहरे चटक रंग
पर एक स्याह रंग के सिवा
कोई रंग उसमें रह ना सका
और हुआ यूँ कि
मैं तुमसे कुछ कह ना सका
कहना ये था कि चल पड़ो
साथ एक हसीन सफ़र पर
थामे रखूँगा तेरी हथेली
जीवन की हर डगर पर
पर इन तंग राहों में
संग तू रह ना सका
और हुआ यूँ कि
मैं तुमसे कुछ कह ना सका
कहना ये था कि
बांध लेंगे प्रीत की ऐसी डोर
तोड़ पाएगा ना जहां
लगाए कितना भी जोर
पर एक धागा महीन
ये बोझ सह ना सका
और हुआ यूँ कि
मैं तुमसे कुछ कह ना सका
कहना ये था कि
संग तेरे हर हाल में रहना था
तेरे संग ही रोना
तेरे संग ही हँसना था
जो बिछड़े हैं अब
तो एक आँसू भी बह ना सका
और हुआ यूँ कि
मैं तुमसे कुछ कह ना सका
था हर सांस तेरे होने का एहसास
ना जी सकूँगा जो टूटी है ये आस
आख़िरी पलों की कश्मकश भी
मैं सह ना सका
और बदकिस्मती ये कि
मैं तुमसे कुछ कह ना सका
मैं तुमसे कुछ कह ना सका...
अमित 'मौन'
मौन होना कोई आसाँ तो नहीं।
ReplyDeleteकसक जो बाकी है छलक पड़ी है।
बेहद ही खूबसूरत भावपूर्ण अभिव्यक्ति।
पधारें - शून्य पार
बहुत बहुत धन्यवाद आपका
Delete
ReplyDeleteजी नमस्ते,
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा रविवार (29-09-2019) को "नाज़ुक कलाई मोड़ ना" (चर्चा अंक- 3473) पर भी चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
आप भी सादर आमंत्रित है
.--
अनीता सैनी
हार्दिक आभार आपका
Delete