आज खोया आसमां है
काले मेघों से घिरा है
रोक दो इन बारिशों कोडूबी जाए अब धरा है।
आँसुओं की उठती लहरें
नयन का सागर भरा है
शूल बन कर चुभती यादें
घाव अब तक वो हरा है।
और फ़िर ऐसे समय में
आ बसी हो तुम हृदय में
अस्त होती हैं उम्मीदें
कोई रुचि है ना उदय में।
घटती साँसें पूछे मुझसे
वक्त कितना है प्रलय में
शून्य जीवन करके भी तुम
क्यों रुकी हो अब हृदय में।
क्यों रुकी हो अब हृदय में...
अमित 'मौन'
सुन्दर।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर
ReplyDeleteबहुत सुंदर सृजन, हृदय स्पर्शी।
ReplyDeleteमन की पीड़ा को शब्द दे दिए जैसे ...
ReplyDeleteगहरा भाव चिंतन ... ख़ुद से तरल वार्तालाप ... उदासी का भाव, टीस उठती है मन में जैसे ...
सुंदर रचना ...