Thursday, 15 July 2021

सबक का मोती

 जो तारे टूट जाते हैं

वो फ़िर कभी नही जुड़ पाते
जब जुगनू मरते हैं
तो उनकी रोशनी भी मर जाती है
किसी अपने से बिछड़ने के बाद
जब जीवन करवट बदलता है
तब सैकड़ों सूरज मिलकर भी
कोनों का अंधकार नही मिटा पाते

कई बार हम ऐसी गलती कर जाते हैं
कि दुःखों के लिए स्वयं दरवाजे खोल आते हैं
हम मंगल पर जाकर यान उतार सकते हैं
पर अतीत में जाकर गलतियाँ नही सुधार सकते
शायद पीछे मुड़ना आगे बढ़ने से ज्यादा मुश्किल होता है

जब कोई ख़ुशी अलविदा कहती है
तो अपने साथ अपना हिस्सा ले जाती है
अब इसे एक विडंबना कह सकते हैं कि
हम साथ बिताए पलों को तो कैद कर लेते हैं
पर उन पलों के साथी को नही रोक पाते

लेकिन पछतावे में डूब कर भी
सबक का मोती निकाला जा सकता है
सिर्फ़ कुछ खोकर ही
बहुत कुछ खोने के दुःख से बचा जा सकता है
पीछे गिरकर आगे संभल जाना
मुश्किलें कम कर देता है।

अमित 'मौन'


P.C. : GOOGLE


1 comment:

अधूरी कविता

इतना कुछ कह कर भी बहुत कुछ है जो बचा रह जाता है क्या है जिसको कहकर लगे बस यही था जो कहना था झगड़े करता हूँ पर शिकायतें बची रह जाती हैं और कवि...